नमस्कार दोस्तों आज के इस गाइड में हम लोग सिखने वाले हैं कि how to change Mobile Charging Connector या फिर कह लो Charger pin change कैसे करते हैं Best तरीके से
Table of Contents
Introduction
जैसे कि आप सभी को पता है कि Mobile में सबसे ज्यादा Problem आता है वह Charger का Problem आता है और ज्यादातर हम लोगों को Charger Problem में Charging Connector Change करते ही वह Problem Solve हो जाता है लेकिन Charger Connector सही तरीके से Change कैसे करना है वह हम लोगों को सिखना बेहद जरूरी है
अगर आप यह Problem को Solve कर लेते हो तो आपका महीने की कमाई बढ़ जाता है
और अगर आप Mobile Repairing के फील्ड में Success हासिल करना चाहते हो तो सही तरीके से कैसे काम करते हैं यह भी आपको ध्यान रखना होगा
Tools Required for Change Mobile Charging Connector
अगर आप Mobile का Charging Connector Change कर रहे हो तो आपके पास यह Tools होना जरूरी है
Smd Rework Station
सबसे जरूरी Tools यही है क्योंकि अगर आप किसी भी Mobile का Charging Connector Board से निकलोगे तो आपको वहां पर हिट देकर के Charging Connector को निकालने में SMD Rework Station का जरूरी होगा
Screw Driver
Screw Driver से आप Mobile को Dissemble करेंगे
Tweezers
Tweezers की मदद से आप Charging Connector को heating देकर Board से बाहर निकलेंगे
Soldering Iron
Soldering Iron की मदद से Connector के घाटों को Board पर solder करके लगाने में काम आएगा
Soldering Pest
अगर आप SMD Rework station के थ्रू कहीं से Components निकालते हो तो सबसे पहले वहां पर Soldering Pest लगाना पड़ता है और Soldering Pest लगाने के बाद Components easily बाहर आता है
DE solder wire
DE solder wire के मदद से आप Connector जहां पर लगा था वहां का points आप एकदम से साफ कर सकते हो
Soldering Wire
Connector के घाटों को अच्छी तरह set करने के लिए Soldering wire काम लगेगा
Heat sync tape
जब आप SMD Rework Station के थ्रू Connector पर heating दोगे तो साइड का Components खराब ना हो जाए इसीलिए Heat sync tape का इस्तेमाल करना होगा
Safety Precautions
अगर आप किसी भी Mobile का Charging Connector Problem Solve कर रहे हो तो आपको कुछ Safety Precautions का ध्यान रखना होगा
Mobile को Dissemble करते वक्त आप ऐसा Dissemble Tools इस्तेमाल करो जिससे Mobile को कोई खराबी ना पहुंचे
Mobile को Dissemble करने के बाद Charging Board को अच्छी तरह से Mobile से बाहर निकाल कर काम करें
अगर आप अभी Mobile Charging Connector Problem को Solve करने जा रहे हो तो Iron को पहले से ही गर्म होने के लिए छोड़ दें
ध्यान रहे साफ जगह और अच्छा लाइट हो वहां पर ही काम करना है
Mobile Charging Connector को छोड़कर आसपास जितने भी Components है उसको तस्वीर में दिखाए गए हिसाब से सारे Components को ढक दें
How to change charging connector step by step
अच्छी तरीके से Mobile Dissemble करने के बाद
सबसे पहले heat sync tape से आजू-बाजू के सारे Components को अच्छी तरीके से ढक देना है
उसके बाद Charging Board को तस्वीर में दिखाए गए हिसाब से PCB Holder में attach कर लेना है
और फिर उसके बाद Charging Connector के सारे घाटों पर थोड़ा-थोड़ा Pest लगा देना है
Pest लगाने के बाद SMD Rework Station के थ्रू थोड़ा-थोड़ा गर्म हवा अपने हिसाब से देना है
ध्यान रहे हिट ज्यादा नहीं देना है नहीं तो heat के कारण साइड का दूसरा Components भी खराब हो सकता है ज्यादातर ऐसे तरीके से काम करने में MIC का Problem आ जाता है तो हिट को कंट्रोल में रखें
अगर Charging Connector का सोल्डर पिघल जाता है तो tweezers की मदद से आप Charging Connector को Board से बाहर निकाल ले
Connector बाहर निकालने के बाद सारी points पर Pest लगा दे और Pest लगाने के बाद अपने Iron से DE solder wire के थ्रू सारे Soldering को साफ कर लें
तस्वीर में आप देख सकते हैं मैं कैसे Iron और DE solder wire के थ्रू साफ किया है सारे points को
सारे points को साफ करने के बाद points पर थोड़ा-थोड़ा Pest लगा देना है और Iron की मदद से जो Charging का पॉइंट है 5 पॉइंट वहां पर solder से साफ कर देना है यानी solder से points को अच्छी तरीके से बना देना है
उसके बाद नया Charging का Connector ले और उस Charging Connector का जो 5 पॉइंट होता है वहां पर भी थोड़ा Pest लगाकर Iron में लगाकर Iron से पांचो points को साफ कर दे
इतना करने के बाद Board में नया Connector लगाने के लिए रेडी हो जाएगा
पहले तो Charging Connector को Board पर अच्छी तरीके से सेट कर दे उसके बाद Iron के थ्रू सभी घाटों पर Soldering कर दें इतना करने के बाद आपका Charging Connector Problem Solve हो जाएगा
Conclusion
जैसे कि हम सभी को पता है कि Mobile में सबसे ज्यादा Charging का Problem आता है और अगर आप एक अच्छा टेक्नीशियन बनना चाहते हो तो यह Problem का solution आपको आना बेहद जरूरी होता है
आज के इस गाइड से इतना तो हम जान चुके हैं की Charging Connector को स्टेप बाय स्टेप कैसे Repair किया जाता है अगर आप यह फील्ड में expert बनना चाहते हो तो इससे related आपको best practice करते रहना चाहिए
Charging Connector Change करते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखना होता है और Charging Connector लगाने से पहले किन-किन Tools का उपयोग किया जाता है वह सभी रेडी रखकर अच्छी जगह पर काम करना हमारा कर्तव्य होता है यदि हम किसी कस्टमर का Mobile रिपेयर करने के लिए लेते हैं तो वह कस्टमर को हम रिटर्निंग कस्टमर कैसे बनाएं यही बातों का ख्याल रखकर अच्छे से काम करना चाहिए
यह गाइड आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपना प्रतिक्रिया देना ना भूले और अगर आप Mobile repairing पूरी तरीके से सीखना चाहते हैं वह भी फ्री में तो हमारे और भी कई तरह की गाइड दिया गया है वहां से आप अच्छे तरीके से ज्ञान पा सकते हैं